Sunday, September 15, 2013

अंग्रेजी सीखें Learn Early Easy English - a.m. और p.m. :-


a.m. :- 
a.m. लैटिन शब्द ante meridiem का लघु रूप है. Ante का अर्थ पहले,meri का आधा और diem का दिन है, यानि आधे दिन से पहले। रात के 12 बजे से दिन के 12 बजे के समय को a.m. द्वारा बताया जाता है.
p.m. :-
p.m. लैटिन शब्द post meridiem का लघु रूप है. जिसका मतलब दोपहर के बाद है और दिन के 12 से रात के 12 तक जैसे 9.30 p.m. (रात के 9.30).

नोट :- ठीक 12 बजे को a.m. या p.m. से नहीं बताते।
रात्रि 12 बजे को 12 midnight तथा दिन के 12 बजे को 12 noon या 12 midday कहा जाता है.

No comments:

Post a Comment